Mi.com पर कल से शाओमी नंबर 1 Mi Fan सेल का होगा आगाज

Mi.com पर कल से शाओमी नंबर 1 Mi Fan सेल का होगा आगाज

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने नंबर 1 Mi Fan सेल का आयोजन कर रही है। इस सेल का आयोजन क्रिसमस और न्यू ईयर को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। क्रिसमस और न्यू ईयर के आने से पहले ही शाओमी अपने फैन्स को सौगात देना चाहती है। शाओमी नंबर 1 Mi Fan सेल आ आगाज 20 दिसंबर यानी कल दोपहर 12 बजे से होगा, जो कि 21 दिसंबर तक चलेग।
Mi.com पर आयोजित इस सेल में स्मार्टफोन, पावर बैंक, कवर और एक्सेसरी पर ऑफर दिया जाएगा। इसके साथ ही शाओमी के कई लोकप्रिय हैंडसेट सेल के दौरान सेल किए जाएंगे। वहीं, कंपनी हर दिन दोपहर 2 बजे 1 रुपए वाली फ्लैश सेल का आयोजन भी कर रही है। कंपनी स्मार्टफोन, VR हेडसेट, राउटर और फिटनेस बैंड को 1 रुपए में बेचेगी। इसके साथ ही कस्मर्स के पास हर दिन सुबह 10 बजे डिस्काउंट कूपन पाने का भी मौका होगा।


यहां हम सबसे पहले डिस्काउंट में मिलने वाले स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं। सेल के दौरान, शाओमी Mi MIX 2 को 32,999 रुपए में बेचा जाएगा। इस स्मार्टफोन की ओरिजिनल कीमत 35,999 रुपए है। जबकि, शाओमी Mi Max 2 की कीमत 14,999 रुपए है, लेकिन आप इस फोन को 12,999 रुपए में खरीद सकते है। शाओमी Redmi 4 पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, शाओमी Redmi Note 4 और Redmi Y1 Lite स्मार्टफोन को भी डिस्काउंट में लिस्ट किया गया है। जबकि, डिस्काउंट प्राइस के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, कल दोपहर 12 बजे शाओमी Mi A1 स्पेशल एडिशन रेड, शाओमी Redmi 5A और शाओमी Redmi Y1 Mi.com पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
इसके साथ ही शाओमी ने केस और कवर पर 100 रुपए तक की डिस्काउंट की घोषणा की है। वहीं, दूसरे एक्सेसरी की बात करें, तो 20000एमएएच Mi पावर बैंक 2i को 1,999 रुपए के बदले 1,499 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, 10000एमएएच का Mi पावर बैंक 2i को 1,199 रुपए की जगह 799 रुपए में उपलब्ध होगा। Mi Band HRX Edition Black को इसी दिन 1,299 रुपए में बेचा जाएगा
!

Popular posts from this blog

Custom Keto Diet Reviews 2021 - A Detailed Report On The Keto Weight Loss Program! Reviewed By keto_basicss

Donald Trump lashes out at President Biden calling him 'gaga'